दुर्घटना में घायल चालक ने भी तोड़ा दम
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 3 जुलाई 2020
घनसाली: विगत मंगलवार दोपहर घनसाली- बूढ़ाकेदार-कोट विशन मोटर मार्ग पर हुई स्विफ्ट दुर्घटना में घायल चालक ने एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस दुर्घटना में रामलाल (48) पुत्र भरपुरू, मोहन लाल (62) पुत्र छिल्लो शाह और सोहन लाल (48) पुत्र जौहरी लाल तीनों निवासी भेटी की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
बता दें कि बीते मंगलवार को भेटी से कोट जा रही स्विफ्ट कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चालक नरेन्द्र कुमार पुत्र बच्चू शाह उम्र 32 गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
बता दें कि स्थानीय विधायक शक्ति लाल के प्रयास से घायल नरेंद्र कुमार को हेलीकॉप्टर से एम्स पहुंचाया गया था मगर इलाज के दौरान बुधवार रात को उसकी भी मौत हो गई।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			