सांसद अनिल बलूनी की पहल पर कुंदन के परिवार को मिली दस लाख की मदद
गढ़ निनाद न्यूज़* 21 जुलाई 2020
नई दिल्ली: दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी 56 वर्षीय टेंपो चालक कुंदन सिंह मेहरा की मिंटो ब्रिज के अंडर पास में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो जाने पर दस लाख रुपये की मदद का चेक जारी किया है। बता दें कि भाजपा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर उप राज्यपाल ने यह मदद दी है। चेक जल्दी ही जिला प्रशासन के माध्यम से पीड़ित की पत्नी को दिया जाएगा।
बता दें कि कुंदन की बारिश के पानी में डूबकर मौत हो गयी थी। सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए गढवाल हितैषिणी सभा ने दिल्ली के उप-राज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री व रेल मंत्री भारत सरकार को फैक्स, ई-मेल व स्पीड पोस्ट डाक से ज्ञापन पत्र भेजकर मृतक के परिवार को तुरंत मुआवजा देने के साथ परिवार के व्यक्ति को दिल्ली सरकार अथवा रेलेवे में नौकरी देने की मांग है। गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) गढवाल भवन, नई दिल्ली के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने कहा कि यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश की आधुनिक राजधानी नई दिल्ली में एक व्यक्ति की जरा सी बारिश में जल भराव मे डूबकर मौत हो जाती है। यह सरकारी तंत्र के नाकारापन को साबित करता है।