अनाथ दिव्यांग विनोद को मिला लीगल गार्जन
गढ़ निनाद न्यूज़* 30 जुलाई 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा विकास खंड थौलधार ग्राम बरनौली के 90% मानसिक दिव्यांग विनोद जो की अनाथ है का जांचोपरांत लीगल गार्जन के रूप में उनके चचेरे भाई केशव भट्ट को नामित किया गया।
दिव्यांगजन विनोद की देखभाल की जिम्मेदारी व उनके बैंक खातों के संचालन की अनुमति भी उनके चचेरे भाई केशव भट्ट को समिति द्वारा दी गई। इस अवसर पर अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि आधार कार्ड की तर्ज पर भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी कार्ड (यूडीआईडी) जारी किए जा रहे हैं।
जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा अब तक 415 दिव्यांगजन व्यक्तियों को ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड जनरेट किये है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिव्यांगजनो के दिव्यांग प्रमाण पत्रों की जांच के उपरांत यूडीआईडी कार्ड हेतु अगले स्तर पर प्रेषित नही किया जाना बताया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुमन आर्या को सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए तत्काल ऑनलाइन कार्ड हेतु आवेदन अग्रसारित किये जाने के निर्देश दिए हैं। ताकि भारत सरकार से दिव्यांग जनों को यूडीआईडी कार्ड जल्द ही प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों के आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, दो फोटो व हस्ताक्षर नमूना ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्राप्त करने के लिए पत्राचार किया जाए। अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जो संरक्षक या अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों या परिजनों का वैधानिक संरक्षक (लीगल गार्जियन) नियुक्त कराना चाहते हो, वे जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं आवेदन पत्र के साथ व्यक्ति का दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाना भी आवश्यक होगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन आर्य, अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति सुशील बहुगुणा, दिवियांगजन/समिति के सदस्य साहब सिंह रावत आदि उपस्थित थे।