विविध न्यूज़

डोभालवाला कॉलेज द्वारा विधायक जोशी और मेयर उनियाल की उपस्थिति में वृक्षारोपण

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़ * 16 जुलाई 2020
देहरादून: आज हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला द्वारा दो स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। शुभारंभ में विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि सुनील उनियाल मेयर नगर निगम देहरादून द्वारा वृक्ष लगाकर हरेला की उद्देश्यों को परिलक्षित किया है। इस अवसर विशिष्ट अतिथि पार्षद रमेश बुटोला जी एवं नगर निगम के सुपरवाइजर सुंदरलाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट, विद्यालय परिवार के कर्मचारी एवं श्रीमती गीता कांडपाल आदि सभी ने वृक्षारोपण में पूर्ण मनोयोग से सहभागिता की है।

राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गणेश जोशी मसूरी विधायक, मेयर उनियाल, डॉक्टर भावतोष‌ शर्मा, पार्षद सत्येंद्र नाथ, विमला रावत, रमेश रावत, गीता कांडपाल, विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक, कर्मचारिओं एवं विद्यार्थिओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। pic.twitter.com/inXSAtpJKj

— Garh Ninad (@GarhNinad) July 16, 2020

कॉलेज के दूसरे कार्यक्रम में आज हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला के सेवित क्षेत्र विजय कॉलोनी में माननीय श्री गणेश जोशी जी मसूरी क्षेत्र के विधायक के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। विद्यायक और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विधि विधान से पूजा कर पीपल और फलदार पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर भावतोष‌ शर्मा, महानगर संयोजक पर्यावरण, क्षेत्र के पार्षद श्री सत्येंद्र नाथ जी, श्रीमती विमला रावत जी सेवानिवृत प्रधानाचार्या, पर्यावरण संरक्षण मीडिया प्रभारी श्री रमेश रावत जी, श्रीमती पर्यावरण प्रभारी श्रीमती गीता कांडपाल, क्षेत्र के सम्मानीय प्रबुद्ध जन, विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण और अन्य पर्यावरण प्रेमी/प्रभारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!