राहुल और प्रियंका ने कोविड की स्थिति पर उठाए सवाल
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 14 जुलाई 2020
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना की स्थिति को लेकर सवाल उठाये और कहा कि क्या इस लड़ाई में हमारी स्थिति अच्छी है।
श्री गांधी ने भारत, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूज़ीलैंड सहित कुछ देशों में कोरोना के मामलों को लेकर एक तुलनात्मक ग्राफ दिया है और इसमें भारत का आंकड़ा देते हुए देश मे कोरोनॉ की स्थिति को लेकर सरकार से सवाल किया है।
उन्होंने कोविड के संक्रमण में बढ़ोतरी का आंकड़ा देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?”
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सोमवार को सर्वाधिक 28,701 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 और इसके मृतकों की संख्या 23,174 हो गई है।
श्रीमती वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सवाल किया और कहा “उप्र पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले-
10 जुलाई – 1347
11 जुलाई – 1403
12 जुलाई – 1388
लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’।’
अभिनव वार्ता
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			