सूचना निदेशालय में बंपर प्रमोशन

सूचना निदेशालय में बंपर प्रमोशन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 22 अगस्त 2020

देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में तैनात कार्मिकों के आज पदोन्नति के आदेश जारी कर दिये गये है। विभाग के कार्मिक काफी लम्बे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। महानिदेशक सूचना द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ ने पदोन्नत हुए सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।

पदोन्नत हुए कार्मिकों में अतुल उप्रेती को वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक पर पदोन्नति प्रदान की गई है। जबकि कैलाश रावत, विजय रावत, गोपाल सिंह, प्रदीप असवाल, अरूण कुमार, मोहम्मद दिलशाद, श्रीमती विदिशा नेगी, श्रीमती माधुरी, विपिन चन्द्र, मुकेश कुमार, श्रीमती पारूल चौधरी, श्रीमती संतोषी नेगी, राजवीर सिंह भण्डारी को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पदोन्नति दी गई है। सभी कार्मिकों ने महानिदेशक सूचना का आभार जताया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories