पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी नाजुक
गढ़ निनाद न्यूज़* 22अगस्त 2020
नई दिल्ली। निजी सम्वाददाता। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। शनिवार को भी दिल्ली कैंट के आर्मी अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। उनकी तबीयत पहले की भांति बनी हुई है। वो कोमा में हैं और श्वसन संक्रमण के लिए उनका इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति की हेल्थ बुलेटिन में उनकी तबीयत स्थिर बताई गई थी। इससे पहले गुरुवार को अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में हल्का सुधार हो रहा है। इससे पहले फेफड़े में संक्रमण की वजह से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। वह पिछले 10 दिनों से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।