Ad Image

भारतरत्न स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस पर गोष्ठि का अयोजन

भारतरत्न स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस पर गोष्ठि का अयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* अगस्त 2020।

नई टिहरी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 76 वें जन्म दिवस पर उन्हें जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जनपद में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विचार गोष्ठी के माध्यम से उन्हें याद किया गया। 

इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि राजीव गांधी जी बहुत ही सौम्य प्रवृत्ति के इंसान थे , उन्हें कभी भी अपनी सरकार की चिंता नहीं रही बल्कि हमेशा राष्ट्र निर्माण के लिए हर एक वर्ग के लिए अपना हरेक पल  का उपयोग करना चाहते थे । राजीव गांधी जी ने कहा था कि ” हम जिन नौजवानों के लिए  योजनाएं बना रहे हैं  उनके भविष्य के लिए चिंतित हैं और अगर वही नौजवान सरकार बनाने से वंचित रह जाए तो यह किस बात की सरकार है।”  उन्होंने बहुत सारे विरोधाभास के बाद भी नौजवानों को 18 वर्ष में मताधिकार के प्रयोग के लिए  सरकार को  बाध्य किया ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राजीव जी ने नौजवानों को हमेशा अग्रणी पंक्ति में रखने के लिए बहुत प्रयास किए। जब राजीव जी देश में संचार क्रांति ला रहे थे तब आज जो लोग सत्ता में हैं वह उनका बहुत विरोध करते थे और आज वही लोग डिजिटल इंडिया का नारा देते हैं । त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर स्थानीय निकाय तक को मजबूत करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव याकूब सिद्दीकी प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली, कुलदीप पवार, धनीलाल, देवेंद्र नौटियाल, मान सिंह रौतेला, महिला की कौशल्या पांडे, कुशलानंद भट्ट, ज्योति प्रसाद , आनंद सिंह बेलवाल सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories