ग्राफिक एरा में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की दिलायी शपथ
गढ़ निनाद न्यूज़* 26 अगस्त 2020।
देहरादून। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में आज एनसीसी के कैडिटों ने स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने की शपथ ली। मौका था आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित छह दिवसीय जागरूकता ई-कैम्प के तीसरे दिन का।
एनसीसी के उत्तराखण्ड निदेशालय द्वारा आयोजित इस ई-कैम्प की शुरूआत 24 अगस्त को हुई थी। इस छह दिवसीय ई-कैम्प के दौरान एनसीसी के कैडिटों के लिए आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत डिबेट, क्विज, स्पीच और पोएट्री जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
कैम्प में 29 यूके बैटेलियन के 200 से ज्यादा कैडिट भाग ले रहे हैं। इस कैम्प का संचालन ले. दिनेश चन्द्रा पाण्डे, एएनओ, ग्राफिक एरा कर रहे हैं।