विविध न्यूज़

प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने पर्यावरण प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को एक माह के भीतर कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़* 27 अक्टूबर 2020

पौड़ी। जनपद पौड़ी के नगर पालिका परिषद सभागार में आज प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डा0 जे.सी. कुनियाल तथा टीम ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देहरादून द्वारा वित्त पोषित प्रोजेक्ट का जिला पर्यावरण प्रबंधन प्लानिंग से संबंधित होने वाले कार्यकलापों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। 

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक माह के भीतर अपने अपने विभाग के कार्ययोजना निर्धारित प्रारूप में बनाकर समीट करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही प्लास्टिक कचरा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, ठोस रणनीति बनाने के सुझाव दिये। कार्यशाला में संबंधित अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यो की अद्यतन जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा भी की गई। 

मुख्य विकास अधिकारी भटगांई की अध्यक्षता में जिला राज्य पर्यावरण योजना की तैयारी पर परामर्शी कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण और परिस्थितिकीय पहलुओ को संरक्षित रखते हुए, पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है इसके संतुलन को बनाए रखने के लिए हम लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने नगर निकाय, जल संस्थान, फॉरेस्ट, परिवहन व विकास प्राधिकरण आदि विभागों को ठोस कार्य योजना बनाने के साथ ही प्रस्तावित किए गए प्रारूप को एक माह के भीतर तैयार कर पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा को उपलब्ध निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यशाला में बताये जा रहे समस्त बिन्दु को गम्भीरता से लेते हुए, बेहतर प्लान तैयार करने हेतु संबंधित वैज्ञानिकों से समन्यवय बनाये रखेगे। साथ ही नोडल अधिकारी बनाने के भी निर्देश दिये।

इस बीच जी0बी0 पन्त हिमालय पर्यावरण संरक्षण के वैज्ञानिक डा0 जे0सी0 कुनियाल ने उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को पर्यावरण के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि सोलेड बेस्ट मैनेजमेंट बायोमेडिकल बेस्ट प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट वायु प्रदूषण आदि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों के बेहतर निस्पादन को लेकर हमारी जिम्मेदारियाँ और अधिक बढ़ गयी है। पर्यावरण की महत्ता को लेकर कहा कि पर्यावरण संतुलन के बगैर भविष्य में जीवन मुश्किलों से भरा होगा। उन्होंने जिला पर्यावरण प्लानिंग में 14 संबंधित थिमेटिक क्षेत्रों का विस्तार से वर्णन किया। 

कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी डा0 एस. के. बरनवाल, उपजिलाधिकारी एस.एस. राणा, अपर्णा ढौडियाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, डीटीडीओ खुशाल सिह नेगी, डीडीएमओ दीपेश काला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी अधिशासी अभियंता  प्रदीप बिष्ट, एसडीओ वन विभाग राजेन्द्र रावत, ईडीएम प्रकाश चैहान, अ0अ0 एनएच धुमाकोट शशी बिष्ट, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!