चिराग तले अंधेरा: दलित बस्ती पेयजल से वंचित
पानी मिला नहीं, बिल बताया 27000
गढ़ निनाद न्यूज़* 19 अक्टूबर 2020
नई टिहरी। जिला मुख्यालय नई टिहरी से सटे कुठा गांव के अनुसूचित जाति के 3 परिवार वर्षों से पेयजल से वंचित है। इसमें एक जलम दास ने बताया कि वह 2006 से जिला प्रशासन और जल संस्थान से लगातार सुचारू जल आपूर्ति की मांग करते आ रहे हैं। इसके उलट उनसे 27 हजार रुपये की जलकर वसूली की बात की जा रही है।
जलम दास के अनुसार कुठा गांव की इस बस्ती में अनुसूचित जाति के कुल 8 परिवार रह रहे हैं। गांव के लिए बौराड़ी टैंक से पेयजल लाइन बनाई गई है। बस्ती को भी इससे जोड़ा गया है, लेकिन उनके, रुकुम दास और मंगल दास के घरों में सालों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।
बताया कि जल संस्थान के जेई ने कहा है कि पहले बकाया जलकर दो तभी पानी मिलेगा। जलकर भी 27000 रुपये बताया जा रहा है। इनका कहना है कि जब एक छोर पर इनके घरों को पीने का पानी मिलता ही नहीं तो कर किस बात का। जलम दास ने जल संस्थान को पानी को नियंत्रित करके जलापूर्ति करने की व्यवस्था करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जलमदास ने जिला प्रशासन से भी शुद्ध पेयजलापूर्ति की गुहार लगायी है।