टिहरी झील के आस पास पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद शुरू

टिहरी झील के आस पास पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद शुरू
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार*18 दिसम्बर 2020

नई टिहरी। जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाडा इवा आशीष श्रीवास्तव ने टिहरी झील के आस-पास के क्षेत्र में पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से रेखीय विभाग के अधिकारियों एवं बोट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गुरूवार को कलक्टेªट सभागार में विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बोट यूनियन की विभिन्न मांगों की सुनवायी करते हुए उनकी मांगों का भी निस्तारण भी किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा जनपद के पर्यटन गतिविधियों से अछूते प्रताप नगर क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने हेतु कवायद शुरू कर दी गयी है। इस बाबत जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं बोट यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए झील से सटे प्रताप नगर क्षेत्रान्तर्गत टूरिस्टों के लिए अस्थायी निर्माण हेतु राजस्व जमीन तलाशी जाय ताकि चयनित स्थलों पर टूरिस्टों की सुविधानुसार मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा सकें।

वहीं बोट संचालकों की विभिन्न मांगों की सुनवाई के दौरान बोट यूनियन द्वारा सेल्फी प्वाइन्ट निर्माण की मांग किये जाने पर जिलाधिकारी ने बोट यूनियन के अधिकारियों से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। फ्लोटिंग हटर्स में प्री-वेडिंग शूटिंग हेतु ड्रोन कैमरे के प्रयोग की अनुमति आसानी से प्राप्त हो जाय बोट यूनियन की इस मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाडा को निर्देश दिये कि ड्रोन कैमरे के प्रयोग की अनुमति प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जाय। 

झील का जल स्तर घटने पर परिवर्तित बोटिंग प्वाइन्ट स्थलों पर पेयजल, विद्युत, चैन्जिग रूम, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की मांग बोट यूनियन द्वारा किये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को शीघ्र डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। वहीं जेटी मरम्मत की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि जेटी मरम्मत हेतु शासन से बजट की मांग की गयी है। बोट लाईसेन्स निर्गत किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने बोट यूनियन के अधिकारियों को बताया कि टाडा द्वारा पाॅल्यूशन मशीन खरीदने हेतु शासन से बजट की मांग की गयी है। पाॅल्यूशन सर्टीफिकेट बनाने के उपरान्त ही लाईसेन्स निर्गत किये जाने सम्भव होंगे। वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिये कि कोटी में लोगों को पुराने शमशान घाट की बजाय नये शमशान घाट के प्रयोग हेतु पे्ररित किया जाय।  

बैठक में एसडीएम/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाडा फिंचाराम चैहान, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबन सिंह राणा, बोट यूनियन के पदाधिकारी/सदस्य आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories