विविध न्यूज़हादसा

देखिए घनसाली के कुंडी गांव हादसे की अपडेट्स

Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

घनसाली, 4 अप्रैल 2021। घनसाली ब्लाक के कुंडी ग्राम के चार युवकों की हादसे में मौत से गांव समेत पूरे इलाके में मातम है। हमें घटना की जो जानकारी सुबह तक हासिल हो पाई थी आपके सामने रखी। इस घटना के कुछ और अपडेट्स हमें मिले हैं।

दरअसल आज रविवार चार मार्च 2021 को ग्राम कुंडी, बिनयखाल, पट्टी थाती कठुड़, तहसील बालगंगा (राजस्व क्षेत्र) घनसाली निवासी तीन युवकों अर्जुन सिंह पंवार पुत्र नयन सिंह पवार , उम्र 23 वर्ष, सोबन सिंह पंवार पुत्र केसर सिंह, उम्र 24 वर्ष, और पंकज पंवार पुत्र अब्बल सिंह पंवार, उम्र 23 वर्ष  द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन किये जाने पर उपरोक्त को बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर चिकित्सक द्वारा उपरोक्त को मृत घोषित किया गया।

ग्रामीणों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त तीनों व्यक्ति तीन अप्रैल 2021 रात को अपने गांव के अन्य व्यक्तियों संतोष सिंह पंवार पुत्र दिलीप सिंह, उम्र 23 वर्ष, राहुल पंवार पुत्र मोहन सिह पंवार निवासी ग्राम  कुंडी उम्र 20 वर्ष, सुमित पंवार पुत्र कुंदन सिंह पंवार निवासी ग्राम कुंडी उम्र 18 वर्ष तथा रज्जी पुत्र प्रताप सिह नेगी निवासी ग्राम खवाडा तहसील बाल गंगा उपरोक्त के साथ शिकार करने के लिए गांव के ऊपर जंगलों में गये थे।

इस दौरान संतोष सिंह पंवार को गोली लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी। जिसके साथ गये अन्य साथियों द्वारा जंगल से उठाकर गांव से करीब 02 किमी दूर अन्दर जंगल में स्थित गांव की छानी में लाया गया। इसके उपरांत उक्त लोगों द्वारा सलाह की गयी की उनसे बड़ा अपराध हो गया है, अतः अब जीने का कोई लाभ नही । इस प्रकार विचार करते हुए रज्जी उपरोक्त द्वारा वहां पर विषाक्त पदार्थ का इन्तजाम किया गया और अर्जुन सिह , सोबन सिह, पंकज द्वारा उसका सेवन किया गया। राहुल व सुमित को विषाक्त पदार्थ का सेवन इसलिए नही करने दिया गया क्योंकि उनकी उम्र कम होने के साथ-साथ वे घर में इकलोते भी थे अतः उन्हे गांव में जाकर इसकी सूचना गांव वालों को देने की जिम्मेदारी दी गयी। रज्जी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

राहुल व सुमित उपरोक्त द्वारा घटना की जानकारी गांव में सुबह करीब 04.30 बजे दी गई जिस पर गांव वाले मौके पर पहुचे तो संतोष,  अर्जुन सिंह व पंकज की मृत्यु हो चुकी थी। जबकि सोबन सिह की मृत्यु बेलेश्वर चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान हो गयी ।

घटना कि प्रकृति गंभीर होने के कारण राजस्व पुलिस  के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी व थानाध्यक्ष घनसाली द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया गया।

संतोष के शव को राजस्व पुलिस द्वारा जबकि अर्जुन सिंह, पंकज व सोबन सिंह के शव का थाना घनसाली पुलिस द्वारा पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। 

उपरोक्त सभी सूचनाएं ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से दी गयी है। जिनकी सत्यता की पुष्टि की जा रही है एवं इस सम्बन्ध में राजस्व पुलिस द्वारा अभियोग भी पंजीकृत किया जा रहा है। प्रकरण के वास्तविक तथ्यों की पुष्टि विवेचना के पश्चात ही संभव हो सकेगी। वाकी इस घटना की और अपडेट आने पर।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button