डीएम मयूर दीक्षित ने बर्ड फ्लू पर पैनी नजर रखने के दिए निर्देश

डीएम मयूर दीक्षित ने बर्ड फ्लू पर पैनी नजर रखने के दिए निर्देश
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 

उत्तरकाशी 19 जनवरी 2021 । जनपद स्तरीय बर्ड फ्लू रोकथाम एवं निगरानी समिति की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वन एवं पशुपालन विभाग को जनपद में बर्ड फ्लू पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि मुर्गियों एवं पक्षियों में अप्रत्याशित मृत्यु देखने को मिलती है तो विभाग इस पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त पशु चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बर्ड फ्लू को लेकर शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन  सुनिश्चित किया जाय।

सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक कोई भी बर्ड फ्लू का केस नही है। विभाग द्वारा 450 मुर्गियों के सेम्पल लिए है। जिसे जांच हेतु पशुलोक ऋषिकेश भेजे गए थे। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जनपद के सभी पशु डॉक्टरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा चुके है। 

बैठक में डीएफओ दीपचंद्र आर्य,मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories