कैम्पटी में SSP का जन संवाद, जनता की सुनी समस्या, श्रीकोट में जल्द खोली जायेगी देखरेख चौकी
गढ़ निनाद समाचार* 19 जनवरी 2021।
नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ती भट्ट द्वारा मंगलवार को थाना कैम्पटी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर संवाद मे सम्मिलित प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा SSP को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जन संवाद में विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा थाना कैम्पटी क्षेत्र मे पुलिस व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया तथा जगह जगह चेकिंग के बजाय एक स्थान पर चेकिंग किए जाने की मांग की।
कहा कि कैम्पटी क्षेत्र में कोई दुर्घटना होने पर पोस्टमार्टम करने हेतु टिहरी जाना पड़ता है। नाग टिब्बा वर्तमान समय में पर्यटन स्थल है जहां अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं जिस हेतु श्रीकोट में एक देखरेख चौकी खोली जाये। युवाओ मे बन रही नशे की प्रवृति के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने, ग्रामीण क्षेत्रों मे भी पुलिस गस्त लगाये जाने तथा कैम्पटी फाल मे पर्यटको की सुरक्षा, सुदृढ यातायात व्यवस्था, विगत मे हुई घटनाओ की पुनरावृत्ति न होने आदि संवेदनशील समस्यों के विषय मे SSP को अवगत कराया गया।
SSP श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जन सम्वाद कार्यक्रम में उठायी गयी समस्याओं पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कहा कि टिब्बा पर्यटन क्षेत्र है, जिसके दृष्टिगत श्रीकोट में जल्द देखरेख चौकी खोली जायेगी । कहा कि नशे के कारोबारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अवैधानिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्राप्त सूचना गुप्त रखने के लिये SSP ने अपना व्यक्तिगत नम्बर भी साझा किया। उन्होंने जनता से भी सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि महिलाओ/बच्चो की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे तथा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही अपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु जनता से सहयोग देने एवं वर्तमान समय में कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूक अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी । संवाद मे उपस्थित व्यक्तियो द्वारा दिये गये सभी सुझावो पर शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।
जन संवाद के उपरान्त SSP महोदया द्वारा थाना कैम्पटी कार्यालय/भवन का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थाने पर नियुक्त समस्त कार्मिको का सैनिक सम्मेलन लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रमोद कुमार शाह थानाध्यक्ष कैम्पटी श्री नवीन जुराल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।