Ad Image

“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के तहत गोष्ठी का आयोजन

“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के तहत गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

चेकिंग अभियान चलाकर काटे कई चालान

गढ़ निनाद समाचार* 22जनवरी 2021।

घनसाली।(लोकेंद्र जोशी) पूरे देश भर में 18 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। इस बार का थीम “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा “रखा गया है। इसके तहत एक महीने तक कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक  किया जाएगा। ताकि देश का आम आदमी  सुरक्षित यात्रा कर सकें। 

18 जनवरी, 2021 से 17 फरवरी, 2021 के दौरान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाया जाएगा। 

देश भर में केंद्र,राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के द्वारा,अन्य के संगठनों साथ मिलकर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत आम आदमी को यातायात से सम्बंधित नियमो और कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

गोष्ठी में उपस्थित लोगों को दिलाई शपथ

एक माह तक चलने वाले इस मिशन के तहत आज उपजिलाधिकारी घनसाली व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के बैनर तले घनसाली  टिहरी गढ़वाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वाहन स्वामियो , वाहन चालकों, एवं उपस्थित नागरिकों को उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी के द्वारा शपथ दिलाई गयी। तिवारी ने आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी। 

संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान

कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी घनसाली एवं जिला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के  द्वारा घनसाली क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलाया गया । जिसमे 17 वाहनों के चालान किए  गए  और तीन वाहन भी सीज किए गए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories