उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

मुख्य सचिव पहुंचे बद्रीनाथ, यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली । चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु बद्रीनाथ पहुंचे। यात्रा को सुगम एवं सुदृढ़ बनाएं जाने और तीर्थ यात्रियों को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने में कोई दिक्कत न आएं इस हेतु उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा मौके पर अधिकारियों जरूरी दिशा निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने हेलिपैड, दर्शनी गेट, बस स्टैंड, अराइवल प्लाजा, लूप रोड शेष नेत्र व बद्रीश झील आदि का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होने पार्किंग की संख्या बढ़ाने तथा मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ सर्वे की टीमें बढ़ाने के निर्देश दिए। पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर परसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अधिकांश निर्माण कार्य इसी सत्र में पूरे हो जाएंगे।
उन्होंने बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना की।  
वहीं हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग पर  अतिरिक्त मेडिकल टीम देने की बात कही और हेमकुंड जाने वाली सड़क को 15 जून तक दुरस्त करने के साथ साथ सड़क पर से पाइप लाइन तथा विद्युत पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
  वहीं मुख्य सचिव ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर भी पुलिस व प्रशासन तथा सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक ली और मूलभूत सुविधाओं विजली, पानी तथा मोबाइल कनेक्टिविटी को  दुरुस्त करने के निर्देश दिये कहा कि इस बार श्रद्धलुओं की काफी बढ़ रही है और हम संख्या को सीमित करके चल रहे हैं  रजिस्ट्रेशन की  व्यवस्था की गई है आगे कहा यात्री रजिस्ट्रेशन कराकर ही आये ताकि उनको यहाँ अधिक इंतज़ार न करना पड़े
इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ,डीजीपी अशोक कुमार,जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, एसपी स्वेता चौबे, एस डी एम कुमकुम जोशी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।                                                    


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!