उत्तराखंडविविध न्यूज़

मंगल का राशि परिवर्तन, महंगाई और बढ़ेगी, इन राशियों पर ज्यादा असर

Please click to share News

खबर को सुनें

मंगल-गुरु की बनेगी युति, शनि से बनेगा द्विद्र्वादश योग

राजनीति में कोई आसमान से होगा फर्श पर तो कोई फर्श से होगा आसमान पर

अब जब कुंभ राशि को छोड़कर मंगल का मीन राशि में प्रवेश हो रहा है, जहां पर पहले से ही देव गुरु बृहस्पति विद्यमान हैं, इस दृष्टि से मंगल-गुरु की प्रतियुति बनेगी। बताया कि मीन राशि पर बनने वाली मंगल गुरु की युति अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग प्रभाव को दर्शा रही है। 41 दिन का यह युति काल राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग घटनाक्रम के रूप में सामने आएगा। ज्योतिष वैज्ञानिक आचार्य चंडी प्रसाद ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में इस दौरान मुख्यमंत्री का चुनाव भी हो रहा है जिसका परिणाम न भूतो न भविष्यति के रूप में सामने आ सकता है यह पूछे जाने पर कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ग्रह स्थिति कैसी है क्या उनके पक्ष में परिणाम रहेगा ? इस महत्वपूर्ण प्रश्न को वे मुस्कराते हुए टाल गए और कहा कि मुख्यमंत्री जी उनके पारिवारिक लोग और उनके नजदीकी लोगों द्वारा जब उनसे इस विषय पर संपर्क किया जाएगा तो यह बात वह उनको ही बताएंगे सार्वजनिक नहीं करेंगे

मंगल केतु का बनेगा खड़ाष्टक योग
शिक्षा एवं ज्योतिष में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से सम्मानित आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल विस्तृत विश्लेषण करते हुए बताते हैं कि
मीन राशि कृत मंगल का 8वीं दृष्टि से तुला राशि स्थित केतु से खड़ाष्टक दृष्टि संबंध बनेगा। मंगल केतु का नैसर्गिक शत्रुता का क्रम शास्त्र धर्म में उल्लिखित है, इस दृष्टिकोण से पूर्वोत्तर के राज्यों में अलग-अलग प्रकार के प्राकृतिक परिवर्तन के साथ वर्षा ऋतु का प्रभाव बाढ़ भूस्खलन आदि के रूप में दिखाई देगा उन्होंने यह भी कहा है कि मंगल गुरु की युति का सही से द्विद्र्वादश योग बनाना पड़ोसी देशों के लिए महंगाई तथा आर्थिक मार से जुड़ा रहेगा कहीं-कहीं अर्थनीति की असफलता के कारण हालात बिगड़ेगे, वहीं भारत में राजनीतिक परिवर्तन की स्थिति भी दिखाई देगी।

किस राशि पर क्या रहेगा प्रभाव

मेष- धार्मिक कार्य होंगे व मान-सम्मान बढ़ेगा। नए रास्ते खुलेंगे। धन पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी
वृषभ- आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति के योग। नया वाहन भी संभव। नाते रिश्तेदारी में किसी प्रकार का विवाद ना बढ़ाएं अन्यथा आप को भारी नुकसान भविष्य में उठाना पड़ सकता है
मिथुन- राजकीय कार्य में प्रगति या राजनीतिक लाभ की प्राप्ति।
कर्क- मित्रों के माध्यम से नए स्टार्टअप्स की शुरुआत हो सकती है, प्रयास करें।
सिंह- अलग-अलग प्रकार की चुनौतियां सामने आ सकती हैं, किंतु विजय आपकी होगी।
कन्या- अनुकूल समय की शुरुआत के साथ रुके कार्य में गति तथा लाभ की प्राप्ति।
तुला- स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, विशेषकर पेट से संबंधित समस्या ना हो। नाते रिश्तेदारी में विवाद को खत्म करना ही आपके हित में रहेगा
वृश्चिक- सहयोगी सेवा के लिए आगे आएंगे, रुके कार्य में गति बढ़ेगी।
धनु- भूमि से जुड़े लाभ की प्राप्ति के योग बन रहे हैं, निवेश कर सकते हैं।
मकर- प्रतिष्ठा में वृद्धि तथा भाई बहनों का सहयोग मिलेगा।
कुंभ- परेशानियां कम होंगी, किंतु चुनौतियां बनी रहेंगी, आध्यात्मिक प्रयास लाभ देगा।
मीन- मंगल बृहस्पति की युति है, तीर्थाटन का लाभ मिलेगा धन पद और प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी परिवार में मंगल कार्य होंगे तीर्थ यात्रा और धर्म के कार्यों पर व्यय होगा
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि पूरे 1 माह और 10 दिन के लिए मंगल और बृहस्पति का यह योग व्यक्ति को बहुत बड़ी ऊंचाई दे सकता है बशर्ते उसके कुंडली में मंगल और बृहस्पति की स्थिति ठीक-ठाक हो यदि ठीक ना हो तो उसे ठीक किया जाए तो इस बीच बड़े से बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है इसके लिए लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं स्मरणीय है कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल मंत्रों की ध्वनि को यंत्रों में परिवर्तित कर की सभी समस्याओं को हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!