देश-दुनियाविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का गुजरात के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मालिकों और चैनल प्रमुखों से सीधा संवाद

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को गांधीनगर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रमुख अखबारों और टीवी चैनलों के मालिकों, संपादकों और चैनल प्रमुखों के साथ बैठकें की। इन अनौपचारिक बैठक में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के अग्रणीओं ने  मीडिया जगत से जुड़े क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही कोरोना काल में अखबारों और टी.वी. चैनलों और उनके पत्रकारों और संपादकों की समस्याओं के बारे में मंत्री ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया और उसके पत्रकारों के लाभ के  लिए विभिन्न कदम उठा रही है।

प्रेस ईन्फोर्मेशन ब्यूरो द्वारा आयोजित इन कार्यक्रम में, जनहित के कई मुद्दों पर मंत्रीजी का ध्यान आकर्षित किया गया । प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दिग्गजों ने उम्मीद जताई है कि सरकार भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वाले कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी तरह का नियंत्रण रखेगी।

इस अवसर पर, पीआईबी के अपर डीजी डॉ धीरज काकड़िया, राज्य सरकार के सूचना एवं प्रसारण सचिव सुश्री अवंतिका सिंह, सूचना निदेशक श्री आरके मेहता आदि भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!