ग्राफिक एरा द्वारा छात्रों के स्टार्टअप्स को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर हेतु नया करार
दा इण्डिया नेटवर्क का उत्तराखण्ड हेडक्वाटर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी में बनाया जायेगा
गढ़ निनाद समाचार * 20 फरवरी 2021
देहरादून। ग्राफिक एरा के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर देने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी और दा इण्डिया
नेटवर्क के बीच आज करार किया गया। करार को तहत ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं के स्टार्टअप्स को विदेशों में खासकर अमेरिका, जापान, ब्रिटेन और इजराइल जैसे देशों में बढ़ावा दिया जाएगा।
ग्राफिक एरा उत्तराखण्ड के लिए दा इण्डिया नेटवर्क का आफिशियल पार्टनर होगा और दा इण्डिया नेटवर्क का उत्तराखण्ड हेडक्वाटर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी में बनाया जायेगा। करार के तहत उत्तराखण्ड के स्टार्टअप्स को वित्तिय मदद भी दी जायेगी और छात्र-छात्राओं को नए स्टार्टअप के लिए उत्प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा।
एमओयू में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की तरफ से ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला और दा इण्डियन नेटवर्क की ओर से उसके सीईओ राहुल नरवेकर ने हस्ताक्षर किए।
Skip to content
