कबड्डी खिलाड़ी “सागर “और “प्रदीप” का घनसाली पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
राष्ट्रीय सम्मान व सरकारी नौकरी देने की उठी मांग
घनसाली से लोकेंद्र जोशी।
गढ़ निनाद समाचार।* 5 फरवरी 2021।
उत्तराखंड के दूरस्थ गांव ढाबसौड़ पट्टी नैलचमी, विकास खण्ड भिलंगना, जनपद टिहरी गढ़वाल के साधारण किसान परिवार में जन्मे सागर शाह और प्रदीप शाह ने टीम इंडिया कब्बड्डी का हिस्सा बनकर उत्तराखंड का ही नहीं पूरे भारत को गौरवान्वित किया है ।
सागर शाह और प्रदीप शाह ने टीम इंडिया कब्बड्डी में भारत की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर नेपाल को पराजित किया। वहीं फाइनल मैच में बांग्लादेश को पराजित कर भारतीय टीम को विजय श्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
इन दोनों होनहार खिलाड़ियों ने युवाओं को भी प्रेरणा दी है कि ,हम दूरस्थ साधन विहीन ठेठ ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान भी अपने देशवासियों को सम्मान दिलाकर गौरवान्वित कर सकते हैं ।
इस उल्लेखनीय उत्त्साही योगदान और प्रदर्शन के लिये प्रदीप शाह और सागर शाह के पूजनीय माता पिता और गुरूजनों को बहुत बहुत बधाई और साधुबाद ।
आज दोनो खिलाड़ियों का अपने घर पहुंचने की खबर से पूरे घनसाली क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा। जैसे ही दोनों विजेता खिलाड़ी घनसाली बाजार में पहुंचे तो व्यापार मंडल डा. नरेंद्र डंगवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत और पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, दिनेश लाल के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों, कर्मचारी नेताओं ने एकत्रित होकर फूल मालाओं से लद कर,बाजार में ढोल नगाड़ों से जुलूस के साथ स्वागत किया।
इसके साथ ही आज दोनों खिलाड़ियों के अपने गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोना सजवान, विधायक शक्ति लाल शाह,पूर्व प्रमुख धनी लाल शाह, प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता, चन्द्र किशोर मैठाणी,, एडवोकट सुशील देव सूरीरा, लोकेंद्र जोशी,भजन रावत, सोकिन भण्डारी, पत्रकार मुकेश नैथानी , कर्मचारी शिक्षक संघठन के केशर सिंह रावत, आर. बी सिंह, परमवीर सिंह पंवार, विनोद लाल शाह, ओम प्रकाश भुजवान, दिनेश सिंह , डॉ. रमेश भट्ट सहित विभिन्न राजनैतिक सामाजिक एवम् छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने खिलाड़ियों को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। साथ ही सरकार से दोनों विजेता खिलाड़ीयों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
इससे पूर्व 2018 में उत्तराखंड पुलिस के जनपद टिहरी गढ़वाल के चार पुलिस कर्मियों के द्वारा एवरेस्ट फतह की गई है। इसमें से दो विजेता विकास खंड भिलंगना के थे। चारों खिलाड़ियों का व्यापार संघ घनसाली के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।