Ad Image

क्यूआरटी कैंप में प्राप्त 72 शिकायतों में से 19 का त्वरित समाधान

क्यूआरटी कैंप में प्राप्त 72 शिकायतों में से 19 का त्वरित समाधान
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 24 फरवरी 2021।

नई टिहरी। बुधवार को विकास खंड जाखणीधार  के ग्रामपंचायत सेमण्डीधार स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस प्रांगण में क्यूआरटी कैंप का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। क्यूआरटी कैम्प में पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, पशुपालन, आजीविका, पंचायत राज, उद्यान आदि विभागों ने स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों द्वरा पूर्ति विभाग द्वारा बनाये गए 18 पीवीसी राशन कार्ड लाभर्थियों को वितरित किये गए।

क्यूआरटी कैंप में कुल 72 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 19 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया, शेष शिकायतों पर 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। कैम्प  में समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण, आधार शिविर में 25 आधार कार्ड भी बनाये गए।  ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जनता की समस्याओं को गांव जाकर ही निराकरण हो, इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने त्वरित समाधान योजना शुरू की है जिसका भरपूर लाभ आमजन को मिल पा रहा है।  इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामपंचायत सेमा में  निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आनन्द भाकुनी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, तहसीलदार रेनू सैनी, जिला शिक्षाधिकारी बैसिक सुदर्शन सिंह बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया के अलावा अन्य अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं फरियादी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories