Ad Image

पालिका द्वारा आयोजित बहुद्देशीय शिविर में जन समस्याओं का हुआ निस्तारण

पालिका द्वारा आयोजित बहुद्देशीय शिविर में जन समस्याओं का हुआ निस्तारण
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 4 फरवरी 2021

नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आज बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पूर्ति विभाग, टिहरी तहसील व जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र ने अपने स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

शिविर में राशन कार्ड, स्थायी निवास, मूल निवास, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि प्रमाण पत्र बनाने  के लिए बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए। 

पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने बहुद्देश्यीय शिविर के आयोजन हेतु जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि गरीब, असहाय, निर्धन व्यक्तियों की सहायता हेतु इस प्रकार के आयोजन जरूरी हैं। कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

आज सुबह कार्यालय खुलते ही सबसे पहले समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्टाल लगाया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, दयाल सिंह चौहान, अरविंद कुमार ने पेंशन सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों का निपटारा किया। समाज कल्याण के कैम्प में 15 आवेदन विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन हेतु प्राप्त हुए। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 13 बीपीसी राशन कार्ड वितरित किए तथा 16 नये आवेदन राशन कार्ड हेतु प्राप्त किए।

तहसीलदार टिहरी द्वारा राजस्व राजस्व निरीक्षक को कैम्प में भेजा गया। जिनके द्वारा आय प्रमाण पत्र व स्थायी निवास हेतु फार्म दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल बौराड़ी के डॉक्टरों की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही दिव्यांग जन एवम पुनर्वास केंद्र बौराड़ी द्वारा 2 व्हील चेयर व 1 वॉकर वितरित किये गये। वहीं पालिका परिषद द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल एवम अन्य प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। 

शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पालिका प्रशासन द्वारा की गयी। जिसमें ईओ राजेन्द्र सजवाण, सोबन नेगी, शिव सिंह सजवाण, जयदीप खत्री, दिनेश कृशाली आदि पालिका कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में सभासद साजिदा बेगम, अनिता थपलियाल, सतीश चमोली, निर्मला बिजल्वाण आदि ने लोगों का सहयोग किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories