Ad Image

भिलंगना से गायन प्रतियोगिता में सूरज तन्याल व आशा ने मारी बाजी

भिलंगना से गायन प्रतियोगिता में सूरज तन्याल व आशा ने मारी बाजी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 4 फरवरी 2021।

घनसाली से लोकेंद्र जोशी। पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आगामी 16-17 फरवरी को कोटी कालोनी में महत्वाकांक्षी टिहरी झील महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। । महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिले इसके लिए विकास खंड स्तर पर ओडिशन्स किये जा रहे हैं। 

टिहरी झील में जल क्रीड़ा सम्बन्धी साहसिक खेलों के साथ साथ महोत्सव में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों में स्थानीय देव डोलियों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी।

उप जिलाधिकारी घनसाली संदीप तिवारी ने बताया कि आज विकास खंड भिलंगना के सभागार में गायन प्रतियोगिता के लिए कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में कुल 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

निर्णायक मंडल द्वारा गायन प्रतियोगिता के लिए सूरज तन्याल पुत्र श्री भगवान दास निवासी बूढ़ा केदार प्रथम तथा कुमारी आशा राजकीय इंटर कॉलेज ठेला नैलचामी द्वितीय घोषित किए गए।

उप जिलाधिकारी ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। गायन प्रतियोगिता  के निर्णायक मंडल में पी.ई.एस. भुनेश्वर प्रसाद उपखण्ड शिक्षाधिकरी, शिक्षक अजीत भारती, एवम् श्रीमती पार्वती चौहान रहे।

प्रतियोगिता संचालक मंडल के सदस्य सतीश बडोनी,सहायक विकास अधिकारी भिलंगना, वीरेंद्र पंवार अधिशाषी अधिकारी चमियाला, संजय सिंह अध्यापक रा.ई.का.डांगी नैलचमी एवं विजेंद्र सिंह गुसाईं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेम बासर द्वारा संचालित की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories