विविध न्यूज़

अमृत महोत्सव: महाविद्यालय कोटद्वार में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

‘भारतीय स्वतंत्रता के नायक एवं उनका योगदान’ विषय पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पोस्टर प्रतियोगिता

गढ़ निनाद समाचार 

कोटद्वार (गढ़वाल): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार गढ़वाल में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में’ भारतीय स्वतंत्रता के नायक’ एवं उनका योगदान विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में पोस्टरों की प्रदर्शनी लगायी।

प्रदर्शनी में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनोद सिंह, विभाग प्रभारी चित्रकला ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अनेक साहसी व्यक्तित्व उभर कर सामने आए थ। जिंहोंने हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिये, छात्र- छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर बनाकर उनके प्रति अपनी आस्था एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी। प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए जीवन, परिवार, संबंध और भावनाओं से भी ज्यादा देश महत्वपूर्ण था, इसलिए उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। स्वतंत्रता सेनानियों ने वह हर प्रयास किया जिससे देशवासियों में स्वतंत्रता की अलख जगे। सेनानियों के किस्से कहानियों किताबों में तो पढ़ने को मिलते हैं लेकिन छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए इन पोस्टरों से भी इसको भली प्रकार से समझा जा सकता है।

Poster Competition in Govt PG College Kotdwar (Uttarakhand) pic.twitter.com/mWVWcOIdNi

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 22, 2021

इस प्रतियोगिता में संदीप सिंह बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान, शिक्षा बीए पंचम सेमेस्टर द्वितीय, और शिल्पा रावत बीकॉम पंचम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही। दीपिका भट्ट बीए प्रथम वर्ष तथा मीनाक्षी सिंह बीकॉम पंचम सेमेस्टर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

समापन के अवसर पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागी तथा विजयी छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी। प्रतियोगिता में डॉ० नीता भट्ट सह संयोजक तथा निर्णायक की भूमिका में डॉ. डी. एस चौहान, डॉ. योगिता तथा डॉ. सीमा कुमारी रहे। प्रदर्शनी में डॉ० स्मिता बडोला, डॉ० महंथ मौर्य, डॉ० सुनीता नेगी, डॉ० शोभा रावत, डॉ० संजीव कुमार, डॉ० प्रवीण जोशी, डॉ० नवरत्न सिंह तथा अन्य प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!