खवाड़ा में गूंज संस्था ने चलाया सफ़ाई अभियान

खवाड़ा में गूंज संस्था ने चलाया सफ़ाई अभियान
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 20 मार्च 2021।

विनक खाल। विकास खण्ड भिलंगना के अंतर्गत ग्रामसभा खवाड़ा की महिलाओं व पुरुषों ने गूंज संस्था के माध्यम से बीडीसी सदस्य धनपाल सिंह रावत के सानिध्य में पूरी ग्राम सभा में साफ सफाई अभियान चलाया।

दो दिन तक चलाये गये इस विशेष अभियान में ग्राम सभा की नालियों, मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई साथ ही मंदिर परिसर में फील्ड का निर्माण व टूटे हुए पुश्तों, नालियों का निर्माण किया गया। इस कार्य में लगभग 400 महिलाओं और 50 पुरुषों ने योगदान दिया।

इस अभियान में बीडीसी सदस्य धनपाल सिंह रावत, गूंज संस्था के संस्थापक पंवार जी एवं अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति बिनकखाल श्री बचल सिंह रावत, सुखी लाल, रमेश लाल, अवतार लाल,राजवीर, सुरेंद्र , भरोसा लाल, धर्म लाल, केसर सिंह रावत, बर्फ लाल, प्यारे लाल, मंगल सिंह, डॉक्टर गोविंद रावत समेत कई लोगों ने सहयोग किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories