अपराधउत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़
कीर्तिनगर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल। नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना कीर्तिनगर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 18 सितम्बर की शाम करीब 7:45 बजे मलेथा पर्यटन बूथ पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान नितिन रावत (22 वर्ष), निवासी ग्राम सैन्द्री, पट्टी चौरास, थाना कीर्तिनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में व0उ0नि0 कुँवर राम आर्य, का0 प्रवेश पालीवाल और का0 प्रकाश गुसांई शामिल थे।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नशे के अवैध कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



