विविध न्यूज़

महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, महिला सम्मान से ही आदर्श समाज

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार * 8 मार्च 2021  

देवप्रयाग. राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अर्चना धमाल द्वारा की गई. 

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में इंटरनैशनल वीमेन्स डे मनाया जाता है। साल 1908 में इस दिन को पहली बार सेलिब्रेट किया गया था। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ये दिन मनाया जाता है। साथ ही इस दिन लोगों को लैंगिक समानता व महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूक भी किया जाता है।

Monday, 8 March International Women's Day 2021
Seminar and Quiz competition in Govt Degree College Devprayag – Tehri Garhwal pic.twitter.com/TLj3M6djFS

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 8, 2021

कार्यक्रम के संयोजक डॉ० महेशानंद नौरियाल ने कहा कि हमारा समाज जितना भी जागरूक हो जाए, लेकिन आज भी महिलाएं अपने सम्मान के हक की लड़ाईयां लड़ते हुए नजर आती हैं। उन्होंने बताया कि समाज में बराबरी का हक मिलने पर ही महिलाये सम्मान से इस समाज में रह पाएंगी और तभी हमारा समाज एक सभ्य समाज कहलाएगा। 

डॉ० दिनेश कुमार टम्टा ने अपने संबोधन में कहा समाज में महिलाओं को कमजोर माना जाता है। जबकि, महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है और कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। आज महिलाओं के सहयोग के चलते समस्त विश्व का चौमुखी विकास हो रहा है। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया नेगी बीए पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कीर्ति जोशी बीए द्वितीय वर्ष, तीसरा स्थान कुमारी मनीषा बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। 

इस अवसर पर डॉ० रंजू उनियाल, डॉ० मोहम्मद इलियास, डॉ० आदिल कुरेशी, शीतल अहलूवालिया, डॉ० लीना पुंडीर, निकिता चौहान, डॉ० सुरेंद्र सिंह नेगी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे। 


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!