अंग्रेजी के प्राध्यापक की नियुक्ति को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर कॉलेज में तालाबंदी की चेतावनी
गढ़ निनाद समाचार * 9 मार्च 2021
जामनीखाल। राजकीय महाविद्यालय चंदरबदनी के छात्र-छात्राओं ने आज प्राचार्य से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि महाविद्यालय में जल्द से जल्द अंग्रेजी का प्राध्यापक नियुक्त किया जाए। जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में मार्गदर्शन मिल सके।
Memorandum by the students given to the Principal regarding the appointment of a faculty of English in Govt Degree College Chandarbadani Naikhari (Tehri Garhwal). Also given warning of lockout in the college. pic.twitter.com/4YO2cmq9bV
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 10, 2021
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 10, 2021
गौरतलब है कि महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय में कोई भी शिक्षक नहीं है। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो० पुष्पा उनियाल से जानकारी के अनुसार उन्होंने इस बात को लेकर निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र लिखकर भेज दिया है। जिसमें महाविद्यालय में अंग्रेजी प्राध्यापक नियुक्त करने का निवेदन किया गया है।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन से यह भी बताया कि जल्द ही उनकी मांग पूरी ना होने की दशा में उन्हें आगे कोई कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसमें महाविद्यालय में तालाबंदी शामिल हो सकता है।
इस मौके पर महाविद्यालय की अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।