महाविद्यालय के छात्रों को साइबर क्राइम जानकारी के साथ बचने के गुर सिखाए गए

गढ़ निनाद समाचार * 16 मार्च 2021
जामणी खाल (टिहरी)। दिनाँक 16 मार्च को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्या उनियाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इसके उपरांत स्वयं सेवियों द्वारा उत्साह से कॉलेज परिसर एवं शिविर स्थल में सफाई अभियान चलाया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक थाना हिंडोलाखाल दुर्गेश कोठियाल ने छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ऑनलाइन क्राइम से बचने के गुर भी सिखाए। साथ ही उन्होंने छात्रों को पुलिस सेवा ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी।
कांस्टेबल धनवीर जी और कॉन्स्टेबल रविंद्र पंवार ने भी महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर छात्रों को जागरूक किया।
शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट ने छात्रों को मादक पदार्थों और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
Jamani Khal (Tehri). Second day of the seven-day NSS program of Govt Degree College Chandrabadni (Naikhari), Tehri Garhwal. Students were taught the Cyber Crimes. They also done the campus cleaning. pic.twitter.com/VFhN7CiPYU
— Garh Ninad (@GarhNinad) March 17, 2021
आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों ने कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया। बीए प्रथम वर्ष के छात्र विवेक सिंह रावत ने शिविर में रहे अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किया।
इस अवसर पर डॉ० सुषमा चमोली, डॉ० आशुतोष कुमार, कार्यक्रम की सह संयोजक अनुपा फोनिया, डॉ० शाकिर शाह, डॉ० ऋचा गहलोत, वंदना, डॉ० विनोद कुमार रावत, डॉ० देवेन्द्र रावत, नरेश लाल, डॉ० आशुतोष जंगवान, सौम्या कबटियाल, केदार भट्ट, विजय बागड़ी, अजय लिंगवाल, दिनेश पुंडीर, उत्तम सिंह, भुवनेश बिष्ट तथा चैन सिंह बिष्ट उपस्थित थे।