डीएम ने पेयजल संकट एवं वनाग्नि की घटनाओं से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर किए जारी
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी, 3 अप्रैल 2021। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट एवं वनाग्नि की घटनाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं, ताकि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित गति से कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जनपद में पेयजल की समस्या एवं वनाग्नि से सम्बंधित शिकायत जिला मुख्यालय स्थित आपदा परिचालन केंद्र में स्थापित संपर्क सूत्रों/नम्बरों 01376-234793, 233433, 9456533332, 8126268098, 7465809009, (7983340807, 9761380903 व्हाट्सएप) पर दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि आगमी 3 माह के लिए कंट्रोल रूम में पेयजल एवं वनाग्नि संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए पृथक-पृथक रजिस्टर आज ही तैयार किये जायें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायत दर्ज करने के समय से लेकर शिकायत पर कार्यवाही में लगे समय का रजिस्टर में स्पष्ट उल्लेख हो।
उन्होंने जल संस्थान विभाग के सभी डिविजनों के अधिशासी अभियंताओं को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए है ताकि पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रो में समय से टैंकर के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके।