आग लगाते बुजुर्ग को रंगे हाथ पकड़ा
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी,11 अप्रैल 2021। प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग ने बताया कि कोको रोसे ने बताया कि वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वनाग्नि को लेकर एक ओर जहां व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं वनों को आग के हवाले करने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रविवार को टिहरी रेंज के तहत मोकरी कक्ष संख्या 6 में आग लगाते हुए पाटा गांव के एक बुजुर्ग को वन कर्मियों द्वारा पकड़ा गया है।
कहा कि दोपहर के बाद मोकरी कक्ष संख्या-6 में पाटा गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति बुद्धि लाल को आग लगाते हुए देखा गया। बताया गया कि बुजुर्ग ने वनीकरण क्षेत्र में 3 जगह आग लगाई। चौकीदार के बार-बार रोकने के बाद भी बुजुर्ग नहीं माना जिसके बाद वन कर्मियों ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव का कहना है कि वनों में आग लगाने वालों के प्रति इसी प्रकार आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
मौके पर वन आरक्षी आजाद सिंह पंवार, महड गांव के धनी राम थपलियाल, कीर्ति सिंह ग्राम चौपड़ा उपस्थित थे।