Ad Image

45 से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण अभियान जारी

45 से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण अभियान जारी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

उत्तरकाशी, 3 अप्रैल 2021। जनपद में कोरोना महामारी से बचाव के लिये 45 से अधिक उम्र के नागरिकों हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान 01 अप्रैल, 2021 से जारी है। 

शुक्रवार को 45 से अधिक उम्र के 2870 नागरिकों को चिन्ह्ति टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड की पहली डोज लगाई गई। साथ ही विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम पंक्ति फ्रंट लाइन वर्कर्स के कार्मिकों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। 

जनपद में शुक्रवार को कुल 3588 टीके लगाये गये। जिसमें से 3392 पहली डोज एवं 196 दूसरी डोज के टीके लगाये गये। वर्तमान तक कुल 4082 टीके अग्रिम पंक्ति कार्मिकों, 3093 टीके हेल्थ वर्करों एवं 30305 टीके 45 से अधिक उम्र के नागरिकों को लगाये जा चुके हैं। 

रविवार को जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, समस्त सामु0स्वा0के0/ प्रा0स्वा0केन्द्रों के अतिरिक्त अन्य टीकाकरण केन्द्रों पर भी टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा जिसकी जानकारी गांवों में ए0एन0एम0/आशा कार्यकत्रियों/आशा फैसिलिटेटरों के माध्यम से ग्राम प्रधान एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डी0पी0 जोशी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को 281 कोरोना नमूने जाँच के लिये भेजे गये। पूर्व में भेजे गये नमूनों में से 215 की रिपोर्ट आई हैं जिसमें से 06 आरटी पीसीआर व 01 ट्रू नॉट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जनपद में 28 कोविड-19 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories