लक्ष्य गीत के साथ एनएसएस शिविर का समापन

लक्ष्य गीत के साथ एनएसएस शिविर का समापन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी, 7 अप्रैल 2021। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं एडवोकेट रवि सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल ने छात्र -छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इन सात दिनों में एनएसएस स्वयं सेवकों ने बड़ी लग्न के साथ जो कार्य किया है वह सराहनीय है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य गीत / सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे जैसे अभियान चलाकर जन जागरूकता अभियान चलाया तथा ग्राम बुड़ोगी के ग्रामीणों से संकल्प पत्र भी भरवाए।

कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ने सात दिवसीय  कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट पेश की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल, कमलेश्वर प्रसाद जोशी, गंगा प्रसाद,  रामस्वरूप डबराल,  रविंदर परमार, भगत सिंह भंडारी, गुरु प्रसाद नौटियाल, केशव बिजल्वाण, रचना पंवार, पूजा खंडेलवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories