सादगी से सम्पन्न हुआ नैनीताल जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

गढ़ निनाद समाचार।
नैनीताल, 12 अप्रैल 2021। नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन नैनीताल का शपथ ग्रहण कोरोना के चलते सोमवार को सादगी से सम्पन्न हुआ। जिला बार की कार्यकारिणी को जिला जज राजेंद्र जोशी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। जिसके बाद नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने औपचारिक रूप से कार्य करना शुरू कर दिया। जिला जज राजेंद्र जोशी ने नयी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जिस कार्य के लिये उन्हें चुना है वह उसमें खरा उतरने की कोशिश करेंगे और सदैव अधिवक्ता हित मे कार्य करेंगे।
नव निर्वाचित सचिव दीपक रूवाली ने कहा कि वह सभी साथी अधिवक्ताओं को साथ लेकर बार व अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करेंगे। समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा, संयुक्त सचिव किरन आर्य, उमेश कांडपाल, कोषाध्यक्ष मनीष कांडपाल, ऑडिटर मेघा उप्रेती सुयाल ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला जज प्रीतू शर्मा,द्वितीय अपर जिला जज राकेश कुमार, सी जे एम मुकेश आर्य, सिविल जज अभय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर कंसल, ओमकार गोस्वामी, अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, डी जी सी राजेन्द्र पाठक, राजेश चंदोला, भुवन मेलकानी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।