स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर किशोर करेंगे उपवास
गढ़ निनाद समाचार। नई टिहरी, 24 अप्रैल 2021
उत्तराखंड वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पहाड़ की स्वास्थय सेवाओं में सुधार को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं । कोविड काल मे अस्पतालों में बढ़ती भीड़ और सिमटती सुविधाओं के चलते चिंता स्वाभाविक है।
किशोर उपाध्याय ने बताया कि वह पर्वतीय क्षेत्र में बद से बदतर होती स्वास्थ्य सेवाओं की शर्मनाक स्थिति को देखते हुये विरोध स्वरूप कल रविवार 25 अप्रैल 2021 को COVID-19 के नियमों का पालन करते हुये 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ज़िला अस्पताल, नई टिहरी में उपवास करेंगे।