उत्तराखंडविविध न्यूज़

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का बड़ा ऐलान: पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न, पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर के पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष बढ़ती चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

यूनियन ने पत्रकारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया। यह प्रदर्शन पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जाएगा।

बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि यदि पत्रकारों के हितों की अनदेखी जारी रही, तो यह आंदोलन और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। यूनियन ने सरकार और प्रशासन से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, सचिव सुशील रावत, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, प्रचार मंत्री शशि शेखर, सचिन गौनियाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गिरी सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

इसके अलावा, प्रदेशभर के सभी जिलों से जुड़े पत्रकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए और इस आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया। यूनियन ने प्रदेश के सभी पत्रकारों से एकजुट होकर इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!