उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में उद्यमियों ने रखी समस्याएं

Please click to share News

खबर को सुनें

चमोली। जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने और उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु बुधवार को विकास भवन सभागार में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। इस दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर गहनता से चर्चा करते समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया।
उद्योग मित्र समिति की बैठक में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखते इुए बताया कि मिनी औद्योगिक अस्थान कालेश्वर में मार्ग की नालियां बंद होने से बरसात में जलभराव हो रहा है और बरसाती पानी से औद्योगिक संस्थानों के संचालन में बडी समस्या हो रही है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक अस्थान कालेश्वर को जोड़ने वाले सड़क संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से उद्यमियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिस पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क संपर्क मार्ग को दुरूस्त करने और नई सड़क बनाने के लिए एनएच तथा लोनिवि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध करें। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रंबधक ने बताया कि एमएसएमई नीति के अन्तर्गत स्थापित इकाइयों को वित्तीय प्रोत्साहन के तहत 10 प्रतिशत व्याज प्रतिपूर्ति सहायता और  12 इकाइयों को कुल 46 लाख रूपये की धनराशि समिति द्वारा स्वीकृत की गई। शासन से बजट प्राप्त होने पर संबंधी इकाईयों को इसका भुगतान किया जाएगा। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी डा.सूर्य प्रताप सिंह, महाप्रबंधक उद्योग बिक्रम सिंह, प्रबंधक अग्रणी बैंक प्रताप सिंह राणा, औद्योगिक आस्थान कालेश्वर के अध्यक्ष भरत सिंह रावत सहित अन्य उद्यमी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!