मलवे से 8 लाख रुपये और जेवर बरामद
नई टिहरी, गढ़ निनाद ब्यूरो। मंगलवार को देवप्रयाग में दशरथ पर्वत में बादल फटने की घटना के बाद एसडीआरएफ मुनिकीरेती की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने संभावित जनहानि को लेकर सर्चिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कोई जनहानि केे सबूत तो नहीं मिले पर एक तिजोरी जरूर मिली।
दरअसल आपदा में एक ज्वेलर्स की दुकान भी बह गयी थी। टीम को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक स्वर्णकार की तिजोरी मलवे के अंदर दबी हुई मिली। तिजोरी को मलवे से बाहर निकाला गया । इसके बाद जब तिजोरी को व्यवसायी और पुलिस के समक्ष खोला गया तो उसमें से 8 लाख रुपये और सोने चांदी के जेवर मिले। बरामद तिजोरी और जेवर पुलिस के माध्यम से ज्वेलर्स को सौंपे गए।
बता दें कि कल मंगलवार को देवप्रयाग बाजार के ऊपर दशरथ का डांडा में बादल फटने से शांता गदेरे में भारी मलबा, बोल्डर एवं पानी का सैलाब आने से भारी क्षति हुई। बादल फटने से नगर पालिका का 3 मंजिला बहुउद्देशीय भवन, ज्वेलर्स की दुकान समेत कई भवन व दुकानें जमींदोज हो गयी। जनहानि के अंदेशे को लेकर एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन शुरू की गई थी।