Ad Image

सीडीओ ने किया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन कुड़ियाल गांव का भ्रमण

सीडीओ ने किया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन कुड़ियाल गांव का भ्रमण
Please click to share News

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने किया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन कुड़ियाल गांव का भ्रमण

नई टिहरी,10 मई 2021। गनिस। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन ग्राम कुड़ीयाल गांव का निरीक्षण किया गया। गांव में कुल 39 व्यक्ति विगत दिवसों में सैंपलिंग के उपरांत कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया की उन्हें अब बुखार नहीं आ रहा है किंतु खांसी हो रही है।

तहसीलदार टिहरी द्वारा बताया गया कि दिनांक 11 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आकर सेंपलिंग करेगी जिसके उपरांत अन्यों को भी मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए गए। पूर्व में आए हुए व्यक्तियों को मेडिकल किट प्राप्त होना बताया गया। आवश्यकता के अनुसार दैनिक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई। तहसीलदार टिहरी को गांव के आम रास्तों पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के फ्लेक्सी अथवा पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। ग्रामीण स्तर पर गठित मॉनिटरिंग कमिटी को नियमित मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सर्व संबंधित एवं ग्राम प्रधान को दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अपने घरों में ही रहने हेतु अनुरोध किया गया।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार टिहरी, राजस्व उप निरीक्षक, संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, आशा एवम आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories