Ad Image

सराहनीय प्रयास: टिहरी पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में भूखे प्यासे आवारा पशुओं को खिलाया चारा

सराहनीय प्रयास: टिहरी पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में भूखे प्यासे आवारा पशुओं को खिलाया चारा
Please click to share News

नई टिहरी, 20 मई 2021। गनिस। टिहरी पालिकाध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली एवं टीम द्वारा नगर क्षेत्र में भारी बरसात को देखते हुए आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर सराहनीय कार्य किया है। श्रीमती कृषाली एवं टीम ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर एकत्रित गायों के लिए भूसा, चोकर, नमक एवं गुड़ की व्यवस्था करते हुए खुद चारा तैयार कर आवारा पशुओं को खिलाया गया। 

टिहरी पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली स्वंय चारा तैयार करते हुए

पालिकाध्यक्ष ने आज भारी बरसात के चलते नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं को भूखा देख तत्काल संज्ञान लिया और बाजार से चारे की व्यवस्था करवा कर पालिका टीम के साथ स्वयं जाकर नगर क्षेत्र में आवारा विचरण कर रही गायों को चारा खिलाया।

श्रीमती सीमा कृषाली द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की है कि हमें अपने स्वास्थ्य के साथ साथ इन बेजुबान जानवरों का भी ख्याल रखना  है। सभी लोग अपने घरों से जो भी भोजन, सब्जी इत्यादि खाने वाली चीजें अवशेष रह जाती है उन्हें अवश्य अपने आसपास के पशुओं को खिलाएं और इस कार्यक्रम में सहयोग करें।

बता दें कि पालिका द्वारा जहां इन बेजुबानों का ख्याल रखा जा रहा है वहीं आमजन की सुरक्षा के लिए कोविड 2019 के संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर क्षेत्र में निरंतर सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं अन्य कीटनाशक दवाओं का लगातार छिड़काव किया जा रहा है।

कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृशाली के अलावा अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान, सतीश चमोली,बिहारी लाल शाह, शिव सिंह सजवान, बलबीर पवार, परमवीर चौहान, सुनील भंडारी, मनोज सिंह चौहान, राजकुमार एवं पिंकी आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories