Ad Image

डीएम ने सीएचसी देवप्रयाग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए कुछ टिप्स

डीएम ने सीएचसी देवप्रयाग की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए कुछ टिप्स
Please click to share News

नई टिहरी, गढ़ निनाद समाचार। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सन्तोष जताया।

उन्होंने उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के साथ ही टीकाकरण कक्ष, ऑब्जर्वेशन रूम सहित महिला वार्ड का निरीक्षण किया, तथा महिला वार्ड में भर्ती महिला व नवजात शिशु का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने वार्ड में भर्ती महिला से पूछा कि उनको भोजन, पानी व दवाई समय से मिल रही है या नही जिस पर महिला द्वारा चिकित्सालय में सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया गया। 

जिलाधिकारी ने  चिकित्सालय में आने वाले कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल लेने के निर्देश दिए है। चिकित्सालय में ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी देते हुए आशीष राणा(एडमिन) ने बताया कि चिकित्सालय में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 16 बी टाइप सिलेंडर व 3 जम्बो सिलेंडर उपलब्ध है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने देवप्रयाग में चेक पोस्ट पौड़ी तिराहे पर आवागमन की जानकारी से संबंधित पंजिका का भी अवलोकन/निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर डॉ धनंजय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories