होम्योपैथिक एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात

होम्योपैथिक एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से की मुलाकात
Please click to share News

नई टिहरी, 21 मई 2021। गनिस।

आज शुक्रवार को होम्योपैथी एसोसिएशन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष डॉ नरेश पैन्यूली एवं डॉ सुनील बौराई के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके निवास पर भेंट की।

उन्होंने मुख्यमंत्री से होम्योपैथिक डिस्पेंसरी खुलवाने के संबंध में बातचीत की। जिसमें मुख्यमंत्री जी का बहुत ही सकारात्मक  दृष्टिकोण रहा एवं तुरंत वित्त सचिव अमित नेगी से फोन पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीडीएस डॉक्टर एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर को भेजने की प्लानिंग किया जा रही है इस कोरोना महामारी में होम्योपैथिक डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाए।  

डॉ पैन्यूली ने बताया कि बाकी 22 पद जो  आयोग द्वारा भरे जाने हैं उस पर भी माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर कार्रवाई चल रही है, बहुत जल्दी इस पर नियुक्तियां की जाएंगी एवं 180 पदों पर भी तुरंत कार्यवाही होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories