होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ने आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह से की मुलाकात

देहरादून/नई टिहरी, 25 मई 2021। गनिस।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से मुलाकात की। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नरेश पैन्यूली, देहरादून जिला अध्यक्ष डॉक्टर पंकज पैन्यूली व फार्मासिस्ट पंकज भट्ट ने डॉ हरक सिंह रावत से होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की।प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में हम भी सभी के लिए लड़ रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने होम्योपैथिक चिकित्सकों की मांगों को लेकर आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के निवास पर मुलाकात कर नियुक्ति की मांग की। आयुष मंत्री ने साफ कहा की जब आयुर्वेदिक डॉक्टर उत्तराखंड सरकार लगा रही हैं तो हम होम्योपैथिक डॉक्टरों की भी नियुक्ति करेंगे। कहा कि इस बारे में वह निदेशक से बात करेंगे ताकि जल्द से जल्द होम्योपैथिक डॉक्टरों की नियुक्ति की जा सके।