थत्यूड़ में आसमान से बरसी आफत, मवेशियों के बहने की आशंका

नई टिहरी,गढ़ निनाद ब्यूरो। थत्यूड़ क्षेत्र में ग्राम कंडाल के ऊपर बादल फटने की खबर आयी है। इससे गांव का पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बाद JCB मौके पर काम कर रही है।
बताया जा रहा है कि 2 बाइक बह गई थीं, जिसमें से 1 निकाल ली गयी है, 1 अन्य की तलाश जारी है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन 10 से 12 गाय एवं 02 बैल मलवे में दबने की सूचना है। पटवारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।