Ad Image

दुःखद: नहीं रहे पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस

दुःखद: नहीं रहे पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
Please click to share News

नई टिहरी, 21 मई 2021गढ़ निनाद ब्यूरो। एम्स ऋषिकेश में भर्ती 94 वर्षीय पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया है। बहुगुणा कोविड निमोनिया से पीड़ित थे । आखिरकार वह कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं।

बता दें कि 8 मई को उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा ने उन्हें एम्स में भर्ती करवाया था। काफी दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। कोविड निमोनिया के चलते डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू रखा था। सीपेप मशीन स्पोर्ट पर उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 86 प्रतिशत पर आ गया था। वह डायबिटीज के भी मरीज थे। एम्स के डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पर्यावरणविद् और पद्म विभूषण श्री सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिपको आंदोलन को जन जन का आंदोलन बनाने वाले श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी का निधन न केवल उत्तराखंड और भारतवर्ष बल्कि समस्त विश्व के लिये अपूरणीय क्षति है। सामाजिक सरोकारों व पर्यावरण के क्षेत्र में आई इस रिक्तता को कभी नहीं भरा जा सकेगा। 

उनके निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक, मीडिया संगठनों ने शोक जताया है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि ख्याति प्राप्त पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा जी के निधन का दुखद समाचार मिला है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आपके अभूतपूर्व योगदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा। 

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शांति भट्ट ने कहा कि बहुगुणा जी का निधन टिहरी ही नही अपितु विश्व भर के लिए अपूरणीय छति है हमने एक महान सपूत को खो दिया है।  

गढ़वाल हितैषिणी सभा,गढवाल भवन दिल्ली के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने भी बहुगुणा के निधन पर शोक जताया।

बड़ी खबर:: स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा का अंतिम संस्कार पूर्णानंद घाट, ऋषिकेश पर राजकीय सम्मान के साथ होगा , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल देंगे श्रद्धांजलि

स्वर्गीय सुंदर लाल बहुगुणा का अंतिम संस्कार आज लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच पूर्णानंद घाट, ऋषिकेश पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल देंगे श्रद्धांजलि।।  विश्व विख्यात पर्यावरणविद्, पदम विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया है।विधानसभा अध्यक्ष ने बहुगुणा के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories