Ad Image

एनएचएम कर्मियों के आंदोलन को चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत कांग्रेस का भी समर्थन

एनएचएम कर्मियों के आंदोलन को चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत कांग्रेस का भी समर्थन
Please click to share News

नई टिहरी/घनसाली। लोकेंद्र जोशी। सामूहिक बीमा करने, गोल्डन कार्ड जारी करने सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों का 

होम आइसोलेशन आंदोलन शनिवार को 5वें दिन भी जारी रहा। एनएचएम कर्मियों के आंदोलन को राज्य भर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों का समर्थन भी मिल गया है। स्वास्थ्यकर्मी अपने हाथों में तख्तियां लेकर फोटोग्राफ्स सोशियाल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर समर्थन दे रहे हैं। 

इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। राणा ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में एनएचएम कर्मियों की जायज मांगों को जल्द निस्तारित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते पूरे प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन, डाटा कलेक्शन व सैंपलिंग आदि का कार्य प्रभावित हो रहा है, इसलिए इनकी 9 सूत्रीय मांगों पर तत्काल विचार किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा,राजेंद्र डोभाल, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौडियाल , कुलदीप पंवार आदि शामिल हैं।

बताते चलें कि एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मी विगत 28 से 31 मई तक तक काला फीता बांधकर आधे दिन तक कार्य बहिष्कार पर रहे और सरकार के द्वारा उनकी मांगों को स्वीकार न किए जाने के पश्चात 1 जून से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर होम आइसोलेशन पर चले गए। सभी एनएचएम कर्मियों की हड़ताल आज भी जारी रही। जिससे राज्य भर की स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई है।

एनएच कर्मियों के भिलंगना विकासखंड के अध्यक्ष डॉ अनुभव कुड़ियाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया  कि एनएच कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में एसीएमओ टिहरी  भिलंगना विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम विजय सहित जनपद के सभी पीएचसी सीएचसी में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हाथ में तख्तियां लेकर एनएच कर्मियों के समर्थन में अपने फोटो खिंचवा कर पोस्ट किए।

एन.एच.एम. कर्मियों के आंदोलन से कोरोना काल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमराने लगी हैं, वहीं अब प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रत्येक संवर्ग के लोगों का समर्थन भी अब एन एच एम कर्मचारियों को मिलने लगा है। प्रत्येक जिलों से डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, क्लेरिकल स्टाफ सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम कर्मियों को अपना समर्थन देकर उनके पक्ष में खुलकर आ गए हैं। एनएचएम कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा समर्थन देने हेतु  धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी उनियाल,ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अनुभव कुड़ियाल, दिनेश रतूड़ी, अनिल बिजल्वाण, नरेन्द्र रावत, डॉ प्रियंका, डॉ मंजरी, डॉ नेहा,  लक्षमण कैंतुरा, जगदीप बिष्ट, मुकेश भंडारी, मंगल नकोटी, अनिल रमोला , दुर्गेश मिश्रा, विनीता राणा,मोनिका कोठियाल, रंजीता, हरीश,सुनीता रौथाण , देवयन्ति डबराल आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories