जिला प्रशासन ने स्टेडियम निर्माण हेतु सचिव नागरिक उड्डयन से भूमि हस्तांतरण के लिए अनापत्ति देने का किया अनुरोध

Garh Ninad Samachar
चमोली। विकासखंड जोशीमठ के रवि ग्राम में स्टेडियम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने इस प्रकरण पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव नागरिक उड्डयन से भूमि हस्तांतरण के लिए अनापत्ति देने तथा सचिव खेल विभाग को भूमि मांग हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
रविग्राम में जिस भूमि पर स्टेडियम निर्माण की मांग की जा रही है वह भूमि अभी नागरिक उड्डयन विभाग के नाम दर्ज है। इस भूमि को हस्तांतरण के लिए विभाग की एनओसी जरूरी है। साथ ही इस भूमि को खेल एवं युवा कल्याण के नाम किए जाने हेतु याचक विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा।
शासन स्तर से नागरिक उड्डयन द्वारा अनापत्ति मिलने तथा खेल विभाग से भूमि मांग का प्रस्ताव उपलब्ध होने पर ही जिला प्रशासन द्वारा भूमि हस्तांतरित की जा सकती है। जिलाधिकारी द्वारा शासन से इस पर अपेक्षित कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया गया है।