डीएम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर की बैठक
नई टिहरी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम- 2016 के क्रियान्वयन को लेकर जिला कार्यालय के वी०सी० कक्ष में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम- 2016 के नियम -22 में वर्णित 11 बिंदुओं पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जानी है। जिसके तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिला पंचायतराज विभाग द्वारा सभी 9 विकासखंडों में कम्पेक्टर की स्थापना हेतु 1-1 स्थल का चयन किया जाना है। जबकि ग्रामीण बाजारों तपोवन, हिंडोलाखाल व कैम्पटी में जिला पंचायत द्वारा भूमि का चयन किया जाना है।
बैठक में जिला पंचायतराज विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया की कम्पेक्टर की स्थापना हेतु भूमि का चयन किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने चयनित भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं अपर मुख्य कार्याधिकारी को हिंडोलाखाल व कैम्पटी में भूमि चयन को लेकर राजस्व व वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण करने निर्देश दिए है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डी०पी०आर०ओ० राम पाल सिंह, अपर मुख्य कार्याधिकारी जिला पंचायत संजय खंडूरी उपास्थित थे।