फैक्ट्री में भीषण आग: 15 कर्मचारियों की मौत, दमकल की 3 गाड़ियों समेत दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर

फैक्ट्री में भीषण आग: 15 कर्मचारियों की मौत, दमकल की 3 गाड़ियों समेत दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर
Please click to share News

पुणे। पुणे के पिरंगुट एमआईडीसी इलाके में एक सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार शाम करीब 5 बजे भीषण आग लगने से फैक्ट्री में फंसी 37 में से 13 महिला और 2 पुरुष कर्मचारियों की मौत हो गई है। इनमें से 20 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फैक्ट्री में अभी भी कई मजदूर फंसे होने की खबर है। 

खबर है कि मौके पर दमकल की 3 गाडिय़ों समेत दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी रेस्क्यू का काम में लगे हैं। सैनेटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होने के कारण से आग बहुत तेजी से फैल रही है। फैक्ट्री में धुआं भरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।  माना जा रहा है कि धुंए की चपेट में आकर लापता मजदूर फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए हैं। 

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह हो सकती है।  

मुलशी के तहसीलदार, अभय ने बताया कि दमकल की 3 गाडिय़ों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक अशोक धूमल भी मौके पर हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories